आपके लिए भारत सरकार के साथ जुड़कर काम करने का अच्छा मौका है. भारत सरकार का उपक्रम इंडिया पोस्ट अथवा पोस्ट ऑफिस के साथ के साथ मिलकर कमाई करने का अच्छा मौका है।
इसके लिए बस आपको पोस्ट ऑफिस से फ्रेंचाइजी लेनी होगी. जिसके बाद आप आसानी से हर महीने १५ से २० हजार रूपए कम सकते है। इंडिया पोस्ट सर्विस आपको पांच तरह की बिजनेस करने के मौका देती है।
*स्टाम्प और स्टेशनरी की बिक्री.
*रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट बिक्री.
*बिल, टैक्स कलेक्शन, और पेमेंट सर्विसेज
*पोस्टल लाइफ इन्सोरेन्स
*ई-गवर्नेंस प्रोजेक्ट
इस तरह से ये बिजनेस कर सकते है।
यह है बिजनेस मॉडल-
^इंडिया पोस्ट के फ्रेंचाइजी के लिए १ से २ लाख रूपए का इन्वेस्टमेंट होना जरुरी है.
^इसके आलावा फ्रेंचाइजी को महीने में कम से कन ५० हजार रूपए का सेल्स करना भी जरुरी है.
^जिसका इंडिया पोस्ट हर ६ महीने में रिव्यु करेगा.
^साथ ही मिनिमम सेक्युरिटी डिपाजिट का रकम ५००० हजार रूपए होगी. जो की NSC के रूप में ली जाएगी.
क्या है योग्यता इस बिजनेस मॉडल के लिए?
इसमें फायदा यह है की इस बिजनेस मॉडल का फ्रेंचाइजी कोई भी ले सकता है. साथ ही कोई इंस्टिट्यूट्स जैसे- कॉलेज, पॉलिटेक्निक, यूनिवर्सिटी अथवा स्पेशल इकनोमिक जोन भी अप्लाई कर सकता है।
*व्यक्ति की उम्र कम से कम १८ वर्ष हो, और वह न्यूनतम १०वी पास हो.
*उम्र की अपर लिमिट नहीं है.
लोकेशन के लिए प्रमुख शर्ते निम्न है-
इंडिया पोस्ट कॉउंटर के लिए फ्रेंचाइजी देता है. इसके तहत तय प्रोडक्ट्स की सप्लाई इंडिया पोस्ट के तहत ही होगी. लेकिन पोस्ट ऑफिस से अपने आउटलेट्स तक लाने की जिम्मेवारी फ्रेंचाइजी की होगी।
*फ्रैंचाइजी के लिए प्रोडक्ट्स को पोस्ट ऑफिस तक पहुचने के लिए एक तय समय निश्चित होगा, उसी अवधि में आउटलेट को पोस्ट ऑफिस तक पहुचना होगा.
*जहा पर आउटलेट खोलना है, उसकी लोकेशन बेहतर जगह होनी चाहिये. जो खुद की हो सकती लीज य किराये पर भी लिया जा सकता है। आउटलेट्स खोलने के लिए एप्लिकेंट को प्लान देना होगा। जिसमे उसे यह बताना होगा की वो जिस जगह यह आउटलेट खोलेगा उस जगह से उसे महीने में कितना रेवन्यू प्राप्त होगा।
ट्रेनिंग और अवार्ड का मौका-
जिंकका सिलेक्शन फ्रेन्चाइसी के लिए हो जायेगा, उनको पोस्टल डिपार्टमेंट के तरफ से ट्रेनिंग भी मिलेगी. जोकि सब डिविज़नल इंस्पेक्टर के जरिये दी जाएगी।
इसके आलावा जो फ्रेन्चाइसी पेमेंट के लिए पॉइंट ऑफ़ सेल्स मशीन का यूज करेंगे, उन्हें बार कोडेड स्टिकर भी मिलेगा।
इसके आलावा ब्रांडिंग के लिए स्टैण्डर्ड साइनेज भी फ्रेन्चाइसी को दिया जायेगा. जोकि हेड पोस्ट ऑफिस अथवा सब ऑफिस से मिलेगा.
इसके आलावा हर साल बेहतर प्रदर्शन करने वाले फ्रेन्चाइसी को अवार्ड भी मिलेगा.
कितना मिलेगा कमिसन?
*किसी आर्टिकल की रजिस्ट्री पे २ रूपए मिलेगा.
*स्पीड-पोस्ट की बुकिंग पे भी २ रूपए मिलेगा.
*मनीऑर्डर पे ३.५० रूपर मिलेगा.
*फ्रेन्चाइसी १०० रूपए से कम का मनीऑर्डर नहीं कर सकेगा.
*हर महीने १००० से ज्यादा स्पीडपोस्ट अथवा रजिस्ट्री करने के २०% अतिरिक्त कमिसन मिलेगा.
*पोस्टल स्टाम्प, स्टेशनरी या मनीऑर्डर फार्म पर सेल अमाउंट का ५ फीसदी मिलेगा.
*फ्रेन्चाइसी के लिए अन्य दूसरी जानकारी के लिए आप निम्न अड्रेस पे जा सकते है-
जानकारी के लिये बहुत बहुत धन्यवाद। मेरी ओर से शुभकामनाएं ।
ReplyDeletesukriya
Delete