Total Pageviews

Monday, 6 February 2017

सरकार के साथ खोलिये कॉमन सर्विस सेंटर, हर महीने 25 हजार होगी इनकम।

आप किसी गांव, पंचायत या कसबे में बिजनेस शुरू करना चाहते है तो,आपके पास अच्छा मौका है.  सरकार की महत्वपूर्ण योजना अर्थात -कॉमन सर्विस सेंटर, जिसको देशभर में १.६ लाख नए कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने है. जिसके तहत लगातार इसका विस्तार किया जा रहा है। 

ऐसे में कॉमन सर्विस सेंटर में १ से २ लाख रूपए  इन्वेस्टमेंट करके आप २० से २५ हजार रूपए महीना आसानी से कमा सकते है। सरकार ने कॉमन सर्विस सेंटर पे प्रोडक्ट सेल करने के ऑप्शन भी बढ़ा दिए है।    
*हाल ही में IRDA ने भी सेंटर को इन्सुरेंस  प्रोडक्ट्स  बेचने की अनूमति दे दी है. 

 क्या है कॉमन सर्विस सेंटर?


नेशनल ई-गवर्नेंस के तहत सरकार सभी सरकारी सर्विस सस्ती दर पर लोगो तक पहुंचाना चाहती है. इसके लिए डिपार्टमेंट ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी द्वारा देशभर में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाने है। एक CSC में सरकारी, प्राइवेट और सोशल सेक्टर जैसे- टेलीकॉम, एग्रीकल्चर, हेल्थ,एजुकेशन, एंटरटेनमेंट, FMCG प्रोडक्ट्स, बैंकिंग और फाइनांसियल सर्विस सभी तरह के प्रमाणपत्र, आवेदन-पत्र और यूटिलिटी बिल की पेमेंट की जा सकती है। 
*सरकार की योजना है की आने वाले दिनों में एक csc से ३०० प्रकार से अधिक सेवा मिले। 

किन चीजो की है जरुरत csc खोलने के लिए?
 यदि आप CSC खोलना चाहते है तो आपके पास कम से कम १०० से  १५० वर्गफुट की जगह होने चाहिए। इसके अलावा कम से कम एक कंप्यूटर(UPS के साथ), एक प्रिंटर, डिजिटल वेब कैमरा, जेनसेट/इन्वर्टर या सोलर पैनल, ऑपरेटिंग सिस्टम और एप्लिकेशन सॉफ्टवेर तथा ब्रॉडबैंड कंनेक्शन होने चाहिए। 
इन सबके लिए कम से कम आपको ५०००० हजार  रूपए ख़र्च करनने पढ़ सकते है! 

कैसे बन सकते है कॉमन सर्विस सेंटर -
CSC बनने के लिए आपके पास  चाहिए। इसके जरिये आप CSC.GOV.IN  पर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. उसके आधार के बाद आपको एक OTP नंबर मिलेगा, इसके जरिये आपका वेरिफिकेशन होगा तथा आप CSC के लिए अप्लाई के पात्र हो जायेंगे। यदि आप ऑफलाइन  आवेदन  करनन चाहते है तो आप अपने ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों से ये करा सकते है। 

कौन-कौन से सर्विस मिलेगी CSC में? 

*पैन कार्ड , आधार कार्ड, इलेक्शन कार्ड, मतदाता सूचि में नाम जुड़वाना, पहचान पत्र, पासपोर्ट बनाने की सुविधा दी जा सकती है। इसके अलावा आप मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल रिचार्ज , बिल पेमेंट, DTH  रिचार्ज , इंस्टेंट मनी ट्रांसफर, डाटा कार्ड रिचार्ज, LIC प्रीमियम, रेड बस , SBI लाइफ इन्सुरेंस ,  बिल क्लाउड जैसे निजी सेवाएं भी उपलब्ध करा सकते है। CSC में प्रौढ़ शिक्षा कार्यक्रम, डिजिटल लिटरेसी प्रोग्राम,वोकेशनल व् स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग दी जा सकती है। किसानों को CSC  के माध्यम से मौसम की जानकारी व् मिटटी की जांच जैसी मूलभूत सुविधाएं दिया जा सकता है। इतना ही नहीं टेलीमेडिसिन सर्विस भी लोगो को उपलब्ध कराई जा सकती है। 

CSC  से ऐसे हो रही है कमाई- 
टेलीकॉम मिनिस्ट्री के रिसर्च के अनुसार अब ग्रामीण इलाको में ज्यादा से ज्यादा सुचना प्रौद्योगिकी की पहुच बढ़ रही है। इन्टरनेट की सेवा गॉवो में तेजी से पैर पसार रही है. इन सेंटरों में ID  कार्ड, शादी कार्ड, की प्रिंटिंग तथा डाक्यूमेंट्स की लेमिनेशन, सस्कैनिंग व् प्रिंटिंग होती है. स्टूडेंट्स को कम्प्यूटर सिखाया जाता है, तथा आसपास के गॉवो के युवाओ को वेकैंसी फॉर्म भी उपलब्ध कराई जा रही है। 
*इस तरह से देखा जाये तो यह गांव में स्वरोजगार के साथ समाज कल्याण के लिए  सुनहरा अवसर है।       

   

No comments:

Post a Comment