Total Pageviews

Thursday, 2 February 2017

उषा सिलाई मशीन स्कूल, फायदे की सोच।


भारत में आज भी ग्रामीण इलाको में  ७२% गरीबी के साथ अपने चरम स्तिथि में है. खासकर ग्रामीण महिलाओ की आर्थिक स्तिथी एवं आज़ादी के बारे में क्या कहने. ऐसे में उनके बेहतर वर्तमान व् भविष्य को मजबूती प्रदान करने के लिए उनको सरकारी योजनाओ के साथ-साथ अन्य तरह की कल्याण गतिविधियों में लगाना एक  बेहत्तर प्रयास साबित हो सकता है। 

ऐसे ही एक पहल उषा इंटरनेशनल लिमिटेड कर रही है, जिनका मकसद गांवों में महिलाओ के साथ काम करना एवं उनका सामजिक एवं आर्थिक रूप से सबल बनाना है। 
पिछले 3 वर्षो में अपने सिलाई  स्कूल  कार्यक्रम के माध्यम से उषा इंटरनेशनल देशभर के दूरदराज गांवों तक  पहुची है. इस कार्यक्रम के उद्देश्य ग्रामीण इलाको में सिलाई और सिलाई सिखाने के उद्देश्य के साथ  सामुदायिक आधरित पहल है. जिससे कार्यक्षेत्र के भीतर काम एवं रोजगार दिलाना एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है. 
फरवरी २०१५ को उषा इंटरनेशनल लिमिटेड अपने ४८ NGO  सहयोगियों के साथ साझेदारी में सभी २९ राज्यो मे 10185 सिलाई संचालित है. ग्रामीण महिलाओ को एक सिलाई मशीन, पाठ्यक्रम एवं एक साइनेज प्रदान की गयी है. जिनसे ३६००० से अधिक प्रशिक्षण ले चुकी है एवं, लगभग 8000 प्रशिक्षु रोज इस काम में लगे है. 
*इस कार्यक्रम से एक सिलाई मशीन स्कूल के जरिये कम से कम 3000 रूपए से लेकर अधिकतम 18000 रूपए तक की कमाई कर रहे है. जो महिलाओ में कुशलता,आत्मनिर्भरता एवं आत्मविश्वास जगा रहा है. 
सिलाई मशीन के माध्यम से गांव में भी सकारत्मक माहौल पैदा हो रहा है. 
कंपनी का लक्ष्य भारत के लगभग 9000 गांव में सेटेलाइट के माध्यम से सिलाई स्कूल का संचालन करना है. 
उषा इंटरनेशनल सिलाई स्कूल के माध्यम से गांवों में महिला सशक्तिकरण एवं आर्थिक रूप से उनको  स्वतन्त्र बनाने के दिशा में एक पहल कर रहा है.

तथा इसके जरियो रोजगार के अन्य  संसाधनों को देखते हुए उषा सील मशीन स्कूल  के माध्यम से डिप्लोमा अथवा सर्टिफिकेट्स भी प्रदान कर रहा है. जो रोजगार के दृष्टि से किसी भी सरकारी व् गैरसरकारी कार्यो के लिए पंजीकृत है. 
कुछ बेहतरीन उदाहरण एवं फायदे-
उषा सिलाई स्कूल इसके साथ ही आपके बिजनेस मॉडल को सरंक्षित भी करता है. 
१) सिलाई स्कूल से तैयार क्राफ्ट को बेचने का कार्य करता है. 
२) सिलाई स्कूल प्रबंधको को साथ में कई लाभ भी. 
३) स्कूल में स्कर्ट, मोबाइल पाउच खिलौने इत्यादि बनाने का कार्य भी किया जा सकता है. 
४) इनको बेचने के लिए मार्किट उपलब्ध करता है. 
और कई प्रकार के फायदे है.
*ऐसे में अगर आप भी सिलाई प्रशिक्षण से अपना एवं समाज का भला करना चाहते है तो निम्न पते पर संपर्क किया जा सकता है-
                                    कोठारी बंधू रोड, ब्लॉक E , राजाजीपुरम,
                                      लखनऊ , उत्तर प्रदेश-226017 
                                      कांटेक्ट- उदय खैरना 09922366121