Total Pageviews

Wednesday, 1 February 2017

अगरबत्ती एक सफल उद्योग, कैसे लगाये?

अगरबत्ती का व्यपार काफी सफल बिजनेस है. चुकी हमारे देश में विविध प्रकार के धर्म है. ऐसे में पूजा के लिए  सामान्य से लेकर ख़ास प्रकार की अगरबत्ती की जरुरत रोजमर्रा की जीवन में होती है.अगरबत्ती का  स्वरोजगार आजकल खूब फल फूल रहा है. यह वह उद्योग है, जिसको ज्यादातर महिलाये चलाती है अथवा  चला सकती है।
*ऐसी महिलाओ की तादाद ज्यादा  है, जो शादी के बाद इस बिजनेस से जुडी हो.
*अगरबत्ती की जरुरत हर  घर में होती है.
घर बैठी महिलाओ का यह व्यापार उम्दा आय की जरिया बन चुका है. अगरबत्ती का पैकेट जो पहले २-५ रुपये में मिलता था, वह अब ५-१०-२० रूपए में आती है. इनमे भी कई वैरायटी होती है जो सौ रूपए से भी ज्यादा में आती है.
 

कैसे बनाये अगरबत्ती?
अगरबत्ती का उद्योग लगाने के लिए आपको किसी भी शैक्षणिक योग्यता की आवस्यकता नहीं होती है, लेकिन अगरबत्ती के बारे में मूलभूत जानकारी, बाजार की जानकारी इत्यादि आवश्यक है.

अगरबत्ती निर्माण की प्रक्रिया काफी सरल है. इसे बनाने में जो कच्चे माल उपयोग में आते है वो - 
१) लकड़ी २) सफ़ेद चन्दन ३) लकड़ी का कोयला(चारकोल), राल तथा गुग्गल आदि। 
इनमे सर्वप्रथम चन्दन तथा लकड़ी के कोयले को अछि तरह से पीस लिया जाता है. इसके उपरांत गुग्गल को पानी में मिला करके खरल करके उसकी लेई बना ली जाती है. इसके उपरांत इसमें पिसा हुआ सफ़ेद चन्दन रॉल  तथा लकड़ी का कोयला मिला दिया जाता है.इस प्रकार ये मसाला तैयार हो जाता है. 
इस गुथे हुए मसलो को बांस के सीको पे लगाया जाता है. और इसे सूखा दिया जाता है. 
*इसको सुगन्धित बनाने के लिए इसमें कई प्रकार का सुगन्धित द्रव्य मिला दिया जाता है.


*अगरबत्ती उद्योग लगा के आप दुसरो को भी रोजगार दे सकते है- 
इस उद्योग को आप अपने घर के लोगों से शुरू करके अन्य सदस्यो को भी जोड़ सकते है,चाहे तो इसे मध्यम उद्योग का भी रूप दे सकते है. 

*अगरबत्ती बनाने का मशीन-
-
आजकल इसके मशीन भी प्रचलन में है. चाहे तो इसे लेकर ज्यादा से ज्यादा अगरबत्ती तैयार कर सकते है तथा बेच भी सकते है.
यहाँ हम आपको कुछ नम्बर पता दे रहे है जिसके माध्यम से आप अगरबत्ती बनाने का मशीन ले सकते है-


                   सोहम इंडस्ट्रीज़ मशीनरी लिमिटेड 
                              सूरत, गुजरात 
                   contact detail - 08373905506 
  
     

No comments:

Post a Comment