यदि आपको आपके मन मुताबिक जॉब नहीं मिल रही है तो, निराश होने की कोई जरुरत नहीं. आपके पास बिजनेस करने का भी ऑप्शन है। कई ऐसे छोटे छोटे बिजनेस है, जिसके लिए लाखो रुपये की इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती है।
*कुछ बिजनेस ऐसे भी है, जिसे आप थोड़े से रूपए मे भी स्टार्ट कर सकते है। जिससे हर महीने आपको अच्छी इनकम हो सकती है।
आइये जाने ऐसे कुछ बिजनेस के बारे में-
A) मिनरल वाटर सप्लायर का बिजनेस-
इस बिजनेस को आप दस हजार रूपए में स्टार्ट कर सकते है. आजकल हर छोटे बड़े शहरो में RO और मिनरल वाटर का डिमांड बढ़ रही है। इसे देखते हुए यह अच्छा ऑप्शन है. इस बिजनेस के जरिये खास कर गर्मियों में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है।
आज लगभग हर घर में रोजाना कोल्ड्रिंक्स और स्नेक्स की खपत होती है. यह आजकल की लाइफस्टाइल का हिस्सा बन गया है। यह कोल्डड्रिंक और स्नेक बेचने का बिजनस आप 8 से 10 हजार रूपए में स्टार्ट कर सकते है।
C) बेकरी प्रोडक्ट्स का बिजनेस-
ब्रेड, बन, पिज़्ज़ा, टोस्ट, आइसक्रीम टोस्ट,पाँव, कुकीज़ ऐसे है जिसकी हर घर में डिमांड होती है. ऐसे बेकरी प्रोडक्ट बिजनेस आप 10 हजार रूपए में स्टार्ट कर सकते है।
D) टेलरिंग का बिजनेस-
गारमेंट टेलरिंग बिजनेस के लिए जरुरी है की आपके पास खुद इसका हुनर हो. और आप बाजार के बारे में जानकारी रखते हो. बिजनेस आप 10 हजार रूपए में स्टार्ट कर सकते है, बस आपके पास छोटे सी जगह होना चाहिए जिसमे की आप यह बिजनेस स्टार्ट कर सके. एक बार आपने इस बिजनेस में कदम रख लिया तो आप अच्छा खासा इनकम कमा सकते है।
E) प्लांट नर्सरी का बिजनेस-
आजकल के मॉडर्न लाइफस्टाइल में घर के अंदर पेड़ पौधे बोने य रखने का क्रेज कुछ ज्यादा है. ज्यादातर लोगो के घरो में इतना जगह या समय नहीं होता की वो घर में ही प्लांट लगा सके. ऐसे में लोग प्लांट नर्सरी पे निर्भर रहते है.
प्लांट नर्सरी से घर को सजाया संवारा जाता है. यह एक सफल बिजनेस है. इसको आप 5 से 10 हजार रुपये से शुरू कर सकते है।
#छोटे बिजनेस शुरू करने के लिये भारत सरकार के MSME (micro small and medium enterprises) विभाग कई स्किम के तहत लोन व् सब्सिडी देती है. ऐसे में आप सरकारी हेल्पलाइन-
उद्यमी मित्र- १८०-१८-६७६३ पर कॉल कर सकते है.
No comments:
Post a Comment